Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अगस्त में एक लाख 75 हजार करोड़ जीएसटी मिली

GST collection

GST collection

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एक महीने तक स्थगित रखने के बाद जीएसटी के आंकड़े जारी करने का सिलसिला फिर शुरू कर दिया है। एक सितंबर को सरकार ने अगस्त महीने का वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी वसूली का आंकड़ा जारी किया। इसके मुताबिक अगस्त में सरकार को जीएसटी के मद में 1,74,962 यानी करीब 1.75 लाख करोड़ रुपए मिले हैं। सालाना आधार पर इसमें 10% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल अगस्त में एक लाख 59 हजार करोड़ रुपए जीएसटी इकट्ठा किया गया था।

बहरहाल, सरकार  आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में घरेलू कारोबार से सवा लाख करोड़ टैक्स वसूला गया है। सालाना आधार पर इसमें 9.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, आयात के जरिए 49,976 करोड़ राजस्व के तौर पर सरकार ने जुटाए हैं। एक साल में इसमें 12.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अगस्त का कलेक्शन अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया चौथा सबसे बड़ा कलेक्शन है। साथ ही यह वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन है। सरकार ने बताया है कि अगस्त में सरकार ने कुल 24,460 करोड़ रुपए की राशि रिफंड की। रिफंड के बाद, अगस्त के लिए नेट जीएसटी राजस्व 1,50,501 करोड़ रहा। अगस्त 2023 की तुलना में नेट जीएसटी 6.48 फीसदी ज्यादा है।

Exit mobile version