Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रियंका का जवाब

नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की एक टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को जवाब दिया। उन्होंने संसद परिसर में कहा, ‘माननीय जजों का पूरा सम्मान रखते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि वे यह तय नहीं करेंगे कि सच्चा भारतीय कौन है’। प्रियंका ने आगे कहा, ‘सरकार से सवाल पूछना विपक्ष के नेता का कर्तव्य है। मेरा भाई कभी भी सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा, उनके प्रति सम्मान रखता है। भाई की बातों का गलत मतलब निकाला गया’।

गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सेना को लेकर की गई एक टिप्पणी के मामले में राहुल को फटकार लगाई थी। इस बारे में एनडीए संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट की इससे बड़ी फटकार हो ही नहीं सकती’। गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के राहुल के ‘सच्चे भारतीय’ होने पर सवाल उठाया। राहुल गांधी की सेना पर की गई टिप्पणी मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई और कहा कि सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से पूछा कि उनको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की दो हजार वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। अदालत ने राहुल को सोशल मीडिया की बजाय संसद में बोलने की नसीहत दी थी।

Exit mobile version