Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सुनीता केजरीवाल सीएम बनने की इच्छुक नहीं : सौरभ भारद्वाज

New Delhi, Sep 16 (ANI): Delhi Health Minister Saurabh Bhardwaj addresses the media outside the residence of Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) National Convener Arvind Kejriwal, in New Delhi on Monday. (ANI Photo/Ishant)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा देने की बात कही थी। इसके बाद अब नए सीएम के नाम पर मंथन शुरू हो चुका है। थोड़ी देर में नए सीएम के नाम का खुलासा हो जाएगा। नए मुख्यमंत्री के लिए कई नाम सामने आ रहे हैं, इसमें सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) का नाम भी शामिल बताया गया। कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें भी मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा है कि सुनीता केजरीवाल सीएम बनने की इच्छुक नहीं है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि मुझे नहीं पता कि यह मंत्रिमंडल से कोई होगा या विधायकों में से कोई होगा। जो भी जानकारी होगी हम आपको बता देंगे। जहां तक ​​मैं अरविंद केजरीवाल की राजनीति को समझता हूं, मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की नई सीएम सुनीता केजरीवाल होंगी।

Also Read : जानें पितृदोष से मुक्ति के लिए कौवों को भोजन खिलाने की रहस्यमयी परंपरा….

उनकी इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। जानकारों की मानें तो इस पूरी रेस में कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) और आतिशी का नाम सबसे आगे चल रहा है। हरियाणा में चुनाव को देखते हुए कैलाश गहलोत के नाम को भी तवज्जो दी जा सकती है क्योंकि वहां पर सबसे ज्यादा आबादी जाट समुदाय की है। इसके साथ-साथ कैलाश गहलोत की छवि भी साफ सुथरी है। इसी तरह जल संकट पर आतिशी के किए गए कामों को भी पार्टी लगातार सराहा रही है। आतिशी (Aatishee) भी लंबे समय से आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार (Delhi Government) के साथ एक अहम भूमिका में जुड़ी हुई हैं। माना जा रहा है कि बस थोड़ी देर में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी। अरविंद केजरीवाल के अगुवाई में चल रही मीटिंग में सभी विधायक और मंत्रिमंडल से सभी नेता मौजूद हैं।

Exit mobile version