सौरभ भारद्वाज पर ईडी का छापा
नई दिल्ली। केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के निशाने पर अब आम आदमी पार्टी के एक नए नेता हैं। ईडी ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज पर छापा मारा है। मंगलवार की सुबह ईडी ने भारद्वाज के घर सहित 13 ठिकानों पर छापेमारी की। उनके ऊपर अस्पताल के निर्माण में भ्रष्टाचारर का आरोप है। गौरतलब है कि आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन सहित अनेक नेता पहले से जांच झेल रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा यानी...