Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राहुल की यात्रा में शामिल हुए अखिलेश

पटना। बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा आख़िरी चरण में पहुंच गई है। शनिवार को यात्रा का आख़िरी दिन था। हालांकि एक दिन के विश्राम के बाद यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मार्च से होगा। यात्रा के चौदहवें दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इसमें शामिल हुए। अखिलेश ने बिहार के लोगों से एनडीए सरकार को हराने की अपील की। शनिवार को यात्रा लालू प्रसाद के असर वाले इलाक़े छपरा में भी गई, जहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी यात्रा में शामिल हुईं।

इससे पहले भोजपुर में यात्रा के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। राहुल गांधी ने विरोध कर रहे लोगों को फ्लाइंग किस दिया। शनिवार को आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा हुई, जहां तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘बच्चे जैसे कागज की नाव और प्लेन बनाकर उड़ाते हैं, नीतीश कुमार के वादे वैसे ही होते हैं। आप पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई वाली सरकार बनाइए।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘बिहार के लोगों को पता होगा, पहले भी बीजेपी का रथ यहां रोका गया है। इस बार भी यहां की जनता इनका रथ रोकेगी।’ उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ’ये पहले वोट का अधिकार छीनेंगे, फिर राशन का अधिकार छीनेंगे। फिर नौकरी का अधिकार छीनेंगे। ये आपको सड़क पर लाना चाहते हैं। अन्याय की लड़ाई अभी भी जारी है।’ वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में जनसभा के दौरान मंच पर राहुल, तेजस्वी, अखिलेश यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी एक साथ नजर आए। यहां से राहुल गांधी और तेजस्वी पटना के लिए रवाना हो गए। रविवार को यात्रा में ब्रेक होगा। एक सितंबर को पटना में मार्च के साथ वोटर अधिकार यात्रा समाप्त होगी।

Exit mobile version