राहुल की यात्रा में शामिल हुए अखिलेश
पटना। बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा आख़िरी चरण में पहुंच गई है। शनिवार को यात्रा का आख़िरी दिन था। हालांकि एक दिन के विश्राम के बाद यात्रा का समापन एक सितंबर को पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मार्च से होगा। यात्रा के चौदहवें दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इसमें शामिल हुए। अखिलेश ने बिहार के लोगों से एनडीए सरकार को हराने की अपील की। शनिवार को यात्रा लालू प्रसाद के असर वाले इलाक़े छपरा में भी गई, जहां उनकी बेटी रोहिणी आचार्य भी यात्रा में शामिल हुईं। इससे पहले भोजपुर में यात्रा...