Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तुर्किए खुल कर पाक समर्थक

तुर्किए खुल कर पाकिस्तान का साथ दे रहा है। वह पाकिस्तान को लड़ने के लिए हथियार के साथ साथ नाटो में समर्थन का वादा कर रहा है। ध्यान रहे तुर्किए नाटो का सदस्य देश है। बांग्लादेश के अंतरिम शासन प्रमुख मोहम्मद यूनुस चीन जाकर भारत के चिकन नेक की बात कर चुके हैं और कह चुके हैं कि चीन के लिए समुद्र का रास्ता सिर्फ बांग्लादेश की ओर से खुलता है। म्यांमार में चीन समर्थित जुंटा की सरकार है तो नेपाल और मालदीव में चीन समर्थक नेताओं की सरकार है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन का दौरा कर आए हैं लेकिन अभी तक भारत का दौरा नहीं किया है। पहले नेपाल का हर प्रधानमंत्री पहली विदेश यात्रा भारत की करता था। मालदीव और नेपाल दोनों ने इस परंपरा को

तोड़ा है।

जहां तक अमेरिका की बात है तो डोनाल्ड ट्रंप जिस तरह की बातें कर रहे हैं और जिस तरह के काम कर रहे हैं उसे देखते हुए उनको दोस्त तो नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने 12 बार कहा है कि व्यापार और टैरिफ की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान का युद्ध रुकवाया। उन्होंने स्टील और अल्यूमिनयिम पर टैरिफ दोगुना कर दिया है, जिससे भारत को बड़ा नुकसान है। उन्होंने एपल को धमकाया है कि भारत में फैक्टरी लगाई तो खैर नहीं है। वे भारतीय छात्रों का वीजा रद्द कर रहे हैं और अवैध प्रवासियों में चेन से बांध कर सैनिक विमान से भारत भेज रहे हैं। ट्रंप ने प्रवासी भारतीयों के अपने घर पैसा भेजने पर साढ़े तीन फीसदी का टैक्स लगा दिया है।

सोचें, यह सब मोदी के 11 साल के निर्बाध शासन के बाद हो रहा है! इन 11 सालों में उन्होंने 60 से ज्यादा देशों की यात्रा की है। सैकड़ों नेताओं से गले मिले हैं और उनको अपना दोस्त बताया है। जी 20 की मेजबानी की है। ग्लोबल साउथ का लीडर होने का दावा किया है। और आज मौजूद हकीकत क्या है? एक भी देश खुल कर भारत के समर्थन में नहीं है। उलटे सब पाकिस्तान की मदद में लगे हैं, जिसे अलग थलग करना भारत की विदेश नीति का एकमात्र लक्ष्य रहा है! ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान के नेता या उनके राजदूत इसके लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। पाकिस्तान ने अपनी पोजिशनिंग ऐसे की है, जिसका उसको फायदा मिल रहा है। वह चीन के लिए उपयोगी है तो अमेरिका और रूस के लिए भी उपयोगी बना है।

Exit mobile version