Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ट्रंप के दावे पर कोई क्यों नहीं बोल रहा?

ट्रंप

ट्रंप

इससे भारत की बड़ी किरकिरी हो रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार बार कह रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया। अब तो उन्होंने यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि उन्होंने व्यापार रोक देने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान को युद्ध करने से रोका।

ट्रंप का दावा है कि उन्होंने परमाणु युद्ध की संभावना खत्म कराई और हजारों लोगों के जान की रक्षा की है। इसमें संदेह नहीं है कि ट्रंप बहुत झूठ बोलते हैं। उनके यहां का मीडिया पहले दिन से गिन रहा है कि उन्होंने कितने झूठ बोले। सवाल है कि अमेरिकी मीडिया राष्ट्रपति ट्रंप के झूठ गिन रहा है और भारत में किसी ही हिम्मत नहीं हो रही है कि आगे बढ़ कर कहे कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं!

सीजफायर पर ट्रंप के दावे पर सियासत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश से 15 मिनट पहले ट्रंप ने धमकी देकर सीजफायर कराने वाली बात कही। सभी अखबारों में मंगलवार को यह खबर छपी। साथ ही भारत का खंडन भी छपा, जिसमें कहा गया कि ट्रंप की बात सही नहीं है। लेकिन यह खंडन सूत्रों के हवाले से हुआ है। सवाल है कि ऐसी कौन सी शर्म या लिहाज है, जिससे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री या रक्षा मंत्री सीधे ट्रंप की बात का खंडन नहीं कर रहे हैं?

या तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस पर चुप्पी रही। लोग सोशल मीडिय में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के वीडियो डाल रहे हैं कि कैसे वे व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में ट्रंप और उनके उप राष्ट्रपति जेडी वेंस को जवाब देकर निकले थे। लेकिन भारत में कूटनीति के नाम पर चुप्पी साध ली गई है। तभी यह धारणा बन रही है कि ट्रंप सही बोल रहे हैं और भारत सरकार सूत्रों के हवाले उसका खंडन करके फेस सेविंग कर रही है।

Also Read: संभाजी महाराज की जयंती, विक्की कौशल ने ‘छावा’ को किया नमन

Pic Credit: ANI

Exit mobile version