Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

संसद का विशेष सत्र शायद ही हो

कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी दबाव डाल रही है कि सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार पर चर्चा कराए। कांग्रेस इस घटना के बाद से लगातार सरकार का समर्थन कर रही है और उसके शीर्ष नेता कह रहे हैं कि सरकार जो भी कदम उठाएगी वे उसका समर्थन करेंगे। लेकिन साथ ही कांग्रेस नेता विशेष सत्र की मांग भी कर रहे हैं।

कांग्रेस की विशेष सत्र की मांग तेज

बताया जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक में भी कांग्रेस ने कहा था कि विशेष सत्र बुला कर इस पर चर्चा होनी चाहिए। हालांकि कांग्रेस के नेता खुद ही मान रहे हैं कि अगर सत्र चल रहा होता तब भी शायद सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के हवाले इस मसले पर संसद में चर्चा नहीं कराती तो विशेष सत्र बुला कर चर्चा कराने का तो सवाल ही नहीं उठता है।

फिर भी कांग्रेस प्रयास कर रही है। कांग्रेस की ओर से अब सभी विपक्षी पार्टियों से एप्रोच किया जा रहा है कि वे सरकार पर विशेष सत्र बुलाने के लिए दबाव डालें। सरकार इसके लिए तैयार नहीं है क्योंकि सदन में इस पर चर्चा होगी तो सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियों की चूक का मामला उठेगा। हालांकि चर्चा होगी तो धर्म पूछ कर हत्या करने का मामला भी हाईलाइट होगा, जिससे भाजपा को ध्रुवीकरण कराने में आसानी होगी।

इस बीच एक बात यह भी कही जा रही है कि अगर सरकार कोई बड़ी कार्रवाई करती है, जिसकी तैयारी चल रही है तो हो सकता है कि उसके बाद विशेष सत्र का आयोजन किया जाए। उसमें सरकार की वाहवाही होगी और सत्तापक्ष के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जय जयकार करेंगे।

Also Read: ‘ज्ञान पोस्ट’ के जरिए हर व्यक्ति तक पहुंचेगी शिक्षा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Pic Credit: ANI

Exit mobile version