Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ममता का बयान वोट बंटवारे की चिंता में

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी चार चरण के मतदान के बाद एक बयान दिया कि वे केंद्र में विपक्षी गठबंधन की सरकार बनती है तो वे उस सरकार को बाहर से समर्थन देंगी। सवाल है कि चुनाव के बीच में इस तरह का बयान देने की क्या जरुरत आन पड़ी, जबकि वे कांग्रेस और लेफ्ट दोनों से लड़ कर अलग हुई हैं? क्या ममता बनर्जी को लग रहा है कि कांग्रेस और लेफ्ट मिल कर उनका वोट खराब कर रहे हैं? गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट दोनों मिल कर लड़ रहे हैं। कांग्रेस 12 और लेफ्ट मोर्चा 30 सीट पर लड़ रहा है। दो सीटों पर दोनों में दोस्ताना मुकाबला है। लेकिन जब तक केरल का चुनाव था, तब तक दोनों पार्टियां एक दूसरे से दूरी दिखा रही थीं।

केरल का मतदान खत्म होने के बाद यानी 26 अप्रैल के बाद से दोनों पार्टियां खुल कर साथ आ गई हैं। एक दूसरे के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है। तभी उसके बाद के दो चरण के मतदान ने ममता की चिंता बढ़ाई। ध्यान रहे पिछली बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और लेफ्ट मोर्चा को कुल 13 फीसदी वोट आए थे। इन दोनों पार्टियों के वोट काटने से कहीं ममता को फायदा हुआ था तो कहीं नुकसान भी हुआ था। तभी वे दोनों को लेकर आशंकित हैं और इसलिए उन्होंने यह दांव चला है कि वे ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथ ही हैं ताकि मुस्लिम मतदाताओं में कोई कंफ्यूजन न रहे और वे भाजपा को हराने के लिए तृणमूल कांग्रेस को ही वोट करें। अगर वह वोट बिखरता है तो ममता को बड़ा नुकसान होगा।

Exit mobile version