नरेंद्र मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देंगे।

free food

Pic Credit : TV9 Bharatvarsh

अगर पांच किलो मुफ्त अनाज की राहत के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को वैसी दिशा देने की कोशिश हो, तो यह बैंड-एड एक सही उपाय समझा जाएगा।

Pic Credit : MP Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान एलान किया कि देश में लगभग 80 करोड़ लोगों को पांच साल और पांच किलो मुफ्त अनाज मिलता रहेगा।

Pic Credit : Punjab Kesari

इस तरह कोरोना महामारी के आपातकाल में उठाया गया कदम अब मोदी सरकार की स्थायी कल्याण योजना बन गया है। इस ताजा एलान पर दो शुरुआती सवाल उठाए गए हैँ।

Pic Credit : Zee Business

क्या प्रचार के दौरान ऐसा नीतिगत एलान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। दूसरा इसकी आर्थिकी और उसके राजकोष पर प्रभाव को लेकर उठाया गया है।

Pic Credit : Daily Excelsior

प्रधानमंत्री ने साफ कर दिया है कि देश की दो तिहाई आबादी अगले कम-से-कम पांच साल तक उनकी ‘रेवड़ी’ पर निर्भर रहने के लिए बाध्य बनी रहेगी।

Pic Credit : ABP News

अगर बड़ी संख्या में लोग खाने को मोहताज हों, तो उन्हें भोजन उपलब्ध कराया जाए, इस सोच में कोई गड़बड़ी नहीं है। लेकिन यह कोई स्थायी समाधान नहीं हो सकता।

Pic Credit : NewsClick

ऐसी राहत के साथ देश की अर्थव्यवस्था को वैसी दिशा देने की कोशिश हो, जिसमें रोजगार और कारोबार के अवसर हों, तो फिर यह बैंड-एड एक सही उपाय समझा जाएगा।

Pic Credit : ABP News