Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शिवराज का आज जन्मदिन, मोदी-शाह ने दी बधाई

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के आज जन्मदिन (Birthday) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री चौहान मध्यप्रदेश को प्रगति के नए सोपान पर ले जा रहे हैं। ईश्वर से उनके दीर्घायु होने की कामना है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि मध्यप्रदेश के विकास के प्रति चौहान की लगन और समर्पण प्रशंसनीय है। वे इसी समर्पित भाव से प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए कार्य करते रहें, ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने चौहान से यहां मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस अवसर पर संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा (Hitanand Sharma) और पार्टी के प्रदेश महासचिव भगवान दास सबनानी भी उपस्थित रहे।  चौहान का आज जन्मदिन है। आज इस अवसर पर प्रदेश भर में महिलाएं पौधरोपण करेंगी। इसके अतिरिक्त आज ही प्रदेश की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की भी शुरुआत होने वाली है।

Exit mobile version