Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कर्नाटक में सिद्धरमैया बने मुख्यमंत्री और शिवकुमार उपमुख्यमंत्री

बेंगलुरु। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने भी शपथ ग्रहण की, जो राज्य सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे।

राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thawar Chand Gehlot) ने स्थानीय श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धरमैया (Siddaramaiah) और डी के शिवकुमार (DK Shivakumar) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह विपक्ष के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में आयोजित हुआ।

गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) विधायक दल की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में सिद्धरमैया को औपचारिक रूप से नेता चुना गया था, जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया था। (भाषा)

 

Exit mobile version