Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ICC CHAMPIONS TROPHY2025: टीम इंडिया नहीं करेगा पाकिस्तान की सरहद पार!, BCCI करेगा ICC से अपील

ICC CHAMPIONS TROPHY2025

ICC CHAMPIONS TROPHY2025

ICC अब अपने अगले टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा है. ICC का अगला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है. वर्ष 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी होनी है जिसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा. इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC को शेड्यूल का प्रपोजल भी दिया है. PCB के शेड्यूल के अनुसार इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा और समापन 9 मार्च को होगा. जिसमें 10 मार्च का दिन रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन BCCI टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है. भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. ऐसे में अब एक और बड़ा अपडेट सामने आया है.

ALSO READ- टी20 विश्व कप के हीरो बुमराह और स्मृति मंधाना, ICC प्लेयर ऑफ द मंथ!

पाक जाने का आखिरी फैसला केंद्र सरकार पर
भारतीय क्रिकेट टीम के 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI, ICC से दुबई या श्रीलंका में मैचों की मेजबानी करने के लिए अपील कर सकता है. ये जानकारी BCCI के सूत्रों ने ANI को दी है. देखा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई समय से रिश्ते अच्छे नहीं हैं. ऐसे में इस मामले पर आखिरी फैसला केंद्र सरकार पर निर्भर करेगा. इसी के चलते दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज भी नहीं खेली जाती है, भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ ICC टूर्नामेंट और एशिया कप के दौरान ही मैच खेले जाते हैं. रिपोर्ट के अमुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB अध्यक्ष महसीन नकवी ने 15 मैचों को शेड्यूल ICC को भेजा है. जिसमें भारत के सभी मैच सुरक्षा कारणों के कारण लाहौर में रखे गए है.

लाहौर में होने है टीम इंडिया के सभी मैच
एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली थी. लेकिन उस समय भी टीम इंडिया ने पडौसी देश पाकिस्तान का दौरा नहीं किया. 2023 में टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया गया था. 4 मैच पाकिस्तान और बाकी मैच श्रीलंका में खेले गए थे. टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे और फाइनल भी यहीं हुआ था. ऐसे में BCCI इस बार भी ICC के सामने भी हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रख सकता है. ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया को अपने सभी मैच लाहौर में खेलने हैं. टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला वो 23 फरवरी को न्यूजीलैंड से खेलेगी. वहीं, ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच भारत टूर्नामेंट के मेजबान और अपने चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से 1 मार्च को खेलेगी. पाकिस्तान 1 मार्च को लाहौर में सबसे बड़े राइवल भारत से भिड़ सकता है. हाल ही में T-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Exit mobile version