RAS परीक्षा सिलेबस में बड़े बदलाव, RPSC ने परिवर्तन कर इन विषयों को भी किया शामिल
जयपुर | RAS Exam Syllabus Modified: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाल ही में आरएएस (RAS) मुख्य परीक्षा 2021 का सिलेबस जारी किया था। इसमें क्रिप्टो करेंसी के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जुड़े सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं। देशभर में चर्चा का विषय बन चुकी क्रिप्टो करेंसी भी आरएएस मुख्य परीक्षा के सिलेबस का हिस्सा अब बन चुकी है। ये भी पढ़ें:- देश में 24 घंटे में कोरोना ने ले ली 415 लोगों की जान, 8 हजार 603 नए पाॅजिटिव केस आए सामने सिलेबस में ये सब किया गया शामिल RAS Exam Syllabus Modified: 2021...