Uttar Pradesh Covaccine गड़बड़ : मोबाइल पर व्यस्त एएनएम ने एक साथ दो खुराक दे दी, Corona Vaccine लगवाते वक्त आपके साथ ऐसा हों तो रोकें
कानपुर | कोरोना की दो वैक्सीन (Covid Vaccine) अलग—अलग दी जानी चाहिए और उसके लिए टाइम लिमिट भी सरकार ने बढ़ाई है, लेकिन यूपी की एक नर्स ने मोबाइल (Uttar Pradesh Kanpur ANM on Mobile during vaccination) पर बातें करते हुए एक ही मरीज को एक साथ दो वैक्सीन लगा दी। सोशल मीडिया पर हमेशा व्यस्त रहना एक मरीज के लिए जान का सबब बन गया है। मामला कानपुर देहात जिले के अकबरपुर का है। वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को कोविड-19 वैक्सीन की देने वाली एएनएम फोन कॉल पर इतना व्यस्त थीं कि उसने एक साथ कोविड...