मंदिर का निर्माण तिरुमाला तिरुपति देवस्थान बोर्ड ने करवाया है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सिद्धड़ा जम्मू के मजीन गांव में 62 एकड़ भूमि पर बना यह मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बना है। मंदिर शिवालिक के पहाड़ी-जंगल क्षेत्र की खूबसूरत जगह पर है. मूर्ति के निर्माण में ग्रेनाइट का उपयोग हुआ है। गर्भ ग्रह के बाहर भी छह फुट की भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई है।