जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन के तहत टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी मीटिंग हुई। एयरपोर्ट से ले कर डल झील तक का इलाका रंगबिरंगी रोशनियों, वेलकम पोस्टरों, जी-20 की हार्डिग्स और चमचमाती सडको से सजा धजा हुआ। श्रीनगर की रोजी- रोटी से जुड़ा पर्यटन ही जी-20 की बैठक का एजेंड़ा है। डल झील के किनारे बने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में देश-विदेश के जानकार घाटी के खूबसूरत नजारे के साथ आपस में सहयोग की बातें की। भारत ने श्रीनगर में इस आयोजन के जरिए पाकिस्तान और चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया है।