जीएसटी से 1.96 लाख करोड़ मिला
नई दिल्ली। सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी महीने यानी मार्च में वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी से 1.96 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं। सालाना आधार पर इसमें 9.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार, एक अप्रैल को सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले यानी मार्च 2024 में सरकार ने 1.78 लाख करोड़ रुपए जीएसटी जुटाए थे। एक महीने पहले यानी फरवरी में सरकार ने जीएसटी से 1.84 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे, जो पिछले साल फरवरी के मुकाबले 9.1 फीसदी ज्यादा था। Also Read: गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान चलेगा: धीरेंद्र शास्त्री मार्च...