31 Death

  • सूडान: मस्जिद पर हवाई हमले में 31 की मौत

    खार्तूम। सूडान के गीजिरा राज्य की राजधानी वाद मदनी में एक मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले (Air Strike) में कम से कम 31 लोग मारे गए। वाड मदनी प्रतिरोध समिति ने एक बयान में कहा शाम की नमाज के बाद युद्धक विमानों ने अल इम्तिदाद इलाके में शेख अल जेली मस्जिद और उसके आसपास के इलाकों पर विस्फोटकों से बमबारी की। समिति ने कहा कि 15 मृतकों की पहचान कर ली गई है, जबकि दर्जनों अज्ञात शवों की गिनती अभी भी की जा रही है। Also Read : ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी थिएम ने संन्यास लिया अब तक इस घटना...