4G network

  • मोदी ने लॉन्च किया 4जी नेटवर्क

    भुवनेश्वर। करीब एक दशक की देरी से ही सही लेकिन भारत का अपना स्वदेशी 4जी नेटवर्क शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 27 सितंबर को भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क लॉन्च किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक ओडिशा का झारसुगुडा में इस सेवा को लॉन्च किया। बीएसएनएल का 4जी अब देश भर के 98 हजार जगहों पर चालू हो गया है। यह नेटवर्क पूरी तरह से स्‍वदेशी तकनीक पर तैयार हुआ है। इस सेवा के लॉन्‍च होते ही भारत के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर 4जी से लैस हो गए...