6.1 Magnitude

  • फिलीपींस में आया 6.1 तीव्रता का भूकंप

    मनीला। फिलीपींस के दावाओ ओरिएंटल प्रांत में शुक्रवार दोपहर 6.1 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। स्थानीय समय के अनुसार भूकंप शाम 05:11 बजे आया। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने कहा कि यह गवर्नर जेनेरोसो से लगभग 149 किमी दक्षिण पूर्व में 105 किमी की गहराई पर आया। Philippine Earthquake संस्थान ने कहा कि टेक्टोनिक भूकंप (Earthquake) के बाद और झटके आएंगे लेकिन नुकसान नहीं होगा। द स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (US Geological Survey) ने कहा कि इससे पहले दिन में, फिलीपींस के पोंडागुइटन के 98 किमी दक्षिण पूर्व में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया...