Aadhaar Card

  • आधार फिर किस काम का है

    केंद्र सरकार एक नई अधिसूचना जारी करने जा रही है, जिसमें आधिकारिक रूप से बताया जाएगा कि आधार का इस्तेमाल जन्मतिथि के सत्यापन के लिए नहीं हो सकता है। सरकार यह बात वैसे पहले ही बता चुकी है। अब इसे नोटिफाई किया जाएगा। इसी तरह सरकार बता चुकी है कि आधार नागरिकता प्रमाणित करने का दस्तावेज नहीं है। सोचें, पिछले एक दशक में आधार को लेकर जैसा अभियान चला और आधार को जैसे हर व्यक्ति के जीवन का एकमात्र आधार बताया गया उसके बाद उसकी उपयोगिता को लेकर ऐसी बातें हैं! तभी सवाल है कि आधार आखिर किस काम है?...