Abu Khadija

  • इस्लामिक स्टेट का खदीजा मारा गया

    नई दिल्ली। दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक इस्लामिक स्टेट का लीडर अबू खदीजा मारा गया है। अमेरिकी सेना ने 13 मार्च को इराक के अल अनबर इलाके में खदीजा की गाड़ी को उड़ा दिया। इस अभियान में खदीजा के साथ एक और आतंकवादी मारा गया। अमेरिकी सेना ने डीएनए से पुष्टि करने के बाद आधिकारिक रूप से खदीजा के मारे जाने की घोषणा की है। इराक ने भी कहा है कि हमारी फौजों ने खूंखार आतंकवादी अबू खदीजा को मार गिराया। गौरतलब है कि इराक में ढाई हजार से ज्यादा अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। बहरहाल, अमेरिकी सेना...