actors

  • अभिनेताओं और खिलाड़ियों को क्यों चुनना?

    भारत ही नहीं पूरी दुनिया में आम लोगों के मन में अभिनय और खेल की दुनिया को लेकर ग्लैमर का भाव रहता है। इसी तरह का भाव अंडरवर्ल्ड और बाहुबलियों को लेकर भी रहता है। वे उनके बारे में जानना चाहते हैं, उनको देखना और सुनना चाहते हैं और जब इनमें से कोई जनता के बीच आ जाता है तो लोग उसे लेकर दिवाने हो जाते हैं। लोगों की इसी दिवानगी की वजह से 1984 में अमिताभ बच्चन इलाहाबाद में हेमवती नंदन बहुगुणा को हरा देते हैं, जिनको तीन साल पहले 1981 में इंदिरा गांधी और संजय गांधी पूरी ताकत...