आरोप और जवाबी आरोप
चुनावों के स्वतंत्र या निष्पक्ष रहने को लेकर विपक्षी दलों के मन में संदेह गहराता चला गया है। मगर उसको लेकर कोई एकजुट रणनीति बनाने या जन-जागरूकता के अभियान में जुटने की बात उनके दिमाग में नहीं आई है। राहुल गांधी फिर विदेश में हैं और वहां उन्होंने देश के हालात के बारे में बयान दिए हैं। फिर भाजपा ने उसको लेकर उन पर हमले किए, जो मेनस्ट्रीम मीडिया में तीखी बहस का मुद्दा बना है। अब यह एक पैटर्न बन चुका है। भाजपा का पहला मुद्दा यह होता है कि विपक्ष के नेता ने विदेश की धरती पर जाकर...