हर रक्षा सौदे में होती है देरी
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रक्षा सौदे को लेकर खरी खरी बातें कही हैं। उन्होंने कहा है कि एक भी रक्षा सौदा समय से पूरा नहीं होता है। हर सौदे में देरी होती है। यह पहली बार है, जब किसी वायु सेना प्रमुख ने इस तरह की बात कही है। एयर चीफ मार्शल ने सवालिया लहजे में यह भी कहा कि ऐसा वादा क्यों किया जाता है, जिसे समय पर पूरा ही नहीं किया जा सके? गुरुवार को एक कार्यक्रम में एयर चीफ मार्शल ने रक्षा खरीद और डिलीवरी में हो रही...