अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी
Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) को गुरुवार को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें यूनिवर्सिटी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ई-मेल में दो लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की गई है। इस ईमेल के मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया, मामले की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई। धमकी भरे ई-मेल में एक यूपीआई आईडी दी गई थी, जिस पर पैसे की मांग की गई थी। पुलिस और यूनिवर्सिटी प्रशासन के अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत एक्शन लिया। also read: भारतीय...