‘प्रथम’ है फिर भी ‘प्रथम’ की सनक!
डोनाल्ड ट्रंप का जवाब नहीं हैं। अमेरिका को सनका दिया है। और सनक मानो छूत की बीमारी जो कई योरोपीय देशों में भी दक्षिणपंथियों की पौ-बारह है। सियासी उथलपुथल है। उस नाते फिर प्रमाणित है कि अमेरिका का छींकना और दुनिया को जुकाम! सभी की डोनाल्ड ट्रंप पर निगाह है। किस कारण? वजह उनका ‘अमेरिका फर्स्ट’ का नारा है। अर्थात ‘अमेरिका पहले’ बाद में सब! मगर क्या यह उन्नीसवीं सदी से बनी वास्तविकता नहीं है? अमेरिका ने कब अपनी पंसद, अपनी प्राथमिकता में दुनिया को नहीं ढ़ाला? तभी अमेरिका दुनिया की नंबर एक ताकत बना और उसी की मनमाफिक विश्व...