Amrit Udyan

  • अमृत उद्यान’ मंगलवार से आम लोगों के लिए

    नई दिल्ली। ‘अमृत उद्यान’ समेत राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के उद्यानों को आम लोगों के लिए खोलने को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने रविवार को ‘उद्यान उत्सव-2023’ (Udyan Utsav-2023) का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति भवन के ‘मुगल गार्डन’ ('Mughal Garden') का नाम बदलकर शनिवार को ‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) किया गया। यह उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है और लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं। राष्ट्रपति भवन द्वारा रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि अमृत उद्यान 31 जनवरी से 26 मार्च तक पूर्वाह्न 10 बजे...