Angela Reiner

  • ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री का इस्तीफा

    लंदन। ब्रिटेन की उप प्रधानमंत्री और हाउसिंग मंत्री एंजेला रेनर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खबरों के मुताबिक, उन्होंने माना कि नए घर के लिए प्रॉपर्टी टैक्स चुकाते समय उनसे गलती हुई और उन्होंने तय टैक्स से 44 लाख रुपए कम का भुगतान किया। एंजेला रेनर समेत पिछले एक साल में आठ मंत्री कीर स्टार्मर की सरकार से इस्तीफा दे चुके हैं। रेनर का इस्तीफा ब्रिटिश सरकार के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। इससे पहले जब रेनर पर जान बूझकर टैक्स गबन का आरोप लगा था, तब प्रधानमंत्री स्टार्मर ने उनका बचाव किया था।...