Armenia

  • आर्मेनिया ने तेजस का सौदा रोका

    नई दिल्ली। दुबई में एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एक बड़ा सौदा खटाई में पड़ता दिख रहा है। खबर है कि आर्मेनिया ने भारत से तेजस लड़ाकू विमान खरीदने की बातचीत रोक दी है। इजराइल के  अखबार ‘यरुशलम पोस्ट’ के मुताबिक, 21 नवंबर को दुबई एयर शो में तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आर्मेनिया ने किया है। इस हादसे में भारतीय पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई थी। आर्मेनिया के साथ 10 हजार करोड़ रुपए का सौदा होना था। गौरतलब है कि आर्मेनिया, भारत से 1.2 अरब डॉलर यानी...