भारत-आसियान की है 21वीं सदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया में हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया और कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान की होने वाली है। प्रधानमंत्री ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आसियान को संबोधित करते हुए कहा कि आसियान भारत की 'एक्ट ईस्ट नीति' का सबसे अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा आसियान की लीडरशिप और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए इसके नजरिए का समर्थन करता है। आसियान सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते अचानक प्रधानमंत्री मोदी की मलेशिया यात्रा रद्द होने...