ऑशविट्ज: प्रतीक, मनुष्यों की पशुता का!
यों कई फिल्में बन चुकी हैं, अनेकानेक पुस्तकें और लेख लिखे जा चुके हैं। और हमेशा उस काल की बातें देख-सुनकर दुनिया गहरे दुःख और वितृष्णा का अनुभव करती हैं, उबकाई भी आने लगती है लेकिन होलोकास्ट आधुनिक इतिहास का एक वह अध्याय है जो इतना दर्दनाक, इतना भयावह है कि उसे भुलाना संभव ही नहीं है। उसे याद रखना जरूरी है। होलोकास्ट के दौरान जिन 60 लाख यहूदियों की हत्या की गई थी, उनमें से करीब 10 लाख की जान जर्मनी के कब्जे वाले पौलेंड के एक शिविर में की गई थी। यहां पोलैंडवासियों, रोमा और सिंटी लोगों को...