विमानन सेक्टर के इतने बुरे हाल!
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया और दूसरी विमानन कंपनियों की उड़ानों की जो हालत सामने आई है वह चिंताजनक है। सवाल है कि क्या भारत के विमानन सेक्टर की हालत ऐसी ही थी और किसी बड़े हादसे की प्रतीक्षा हो रही थी? अगर ऐसा है तो तमाम नियामक एजेंसियों के ऊपर बहुत बड़ा सवाल खड़ा होगा कि आखिर क्यों किसी की नजर में ये खामियां नहीं आईं, जो अब सामने आ रही हैं? क्योंकि यह अचानक तो नहीं हो सकता कि घरेलू विमानन कंपनियों के विमानों में इतनी खामियां निकलने लगें! ऐसा लग रहा है कि विमान पहले...