आयुष्मान भारत योजना पर केजरीवाल का हमला
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की बारी थी। उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर जम कर हमला किया और कहा कि इस योजना का लाभ किसी को नहीं मिला है। उन्होंने दिल्ली सरकार की योजना की तारीफ करते हुए इससे हर व्यक्ति का इलाज होता है। इससे पहले मंगलवार को बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख तक मुफ्त इलाज की योजना लॉन्च करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार राजनीतिक कारणों से अपने यहां...