Baasha

  • रजनीकांत स्टारर ‘बाशा’ के 30 साल पूरे

    चेन्नई। दिग्गज अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) की सुपरहिट फिल्म ‘बाशा’ को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं।  रजनीकांत और नगमा स्टारर ‘बाशा’ को नए अंदाज में रिलीज किया जाएगा। रजनीकांत-नगमा की फिल्म के रिलीज के 30 साल पूरे होने, सत्या मूवीज की 60वीं एनिवर्सरी (गोल्डन जुबली) और सुपरस्टार रजनीकांत के स्क्रीन पर 50 साल पूरा होने के अवसर पर निर्माताओं ने फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला लिया है। डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड और शानदार 4के रेजोल्यूशन के साथ फिल्म नए वर्जन में बड़े पर्दे पर दिखेगी। 1995 में रिलीज हुई ‘बाशा’ का निर्देशन सुरेश कृष्ण ने और...