Badrinath Temple

  • केदारनाथ-बद्रीनाथ-गंगोत्री-यमनोत्री धाम की यात्रा के लिए वैकल्पिक रास्ता! DM ने खत्म किया कन्फ्यूजन

    chardham yatra: भगवान के दर्शन करने के लिए कोई भी डगर आसान नहीं है. बात करें चारधाम यात्रा की वो तो बिल्कुल भी आसान नहीं है. चारधाम के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को मु्श्किल रास्ता पार करना पड़ता है. (chardham yatra)ऐसे में कुछ दिन पहले चर्चा हो रही थी कि चारधाम यात्रा के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता बनाया जा रहा है? अब प्रशासन ने इस चर्चा पर विराम लगा दिया है. कुमाऊं से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर प्रशासन ने बताया कि भक्त पहले की तरह ही अपनी यात्रा कर सकेंगे. कोई वैकल्पिक रास्ता तैयार नहीं किया जा...

  • बद्रीनाथ में मंदिर समिति के अधिकांश अतिथि गृह सरकारी नियंत्रण में

    चमोली। विश्व प्रसिद्ध उत्तराखंड के बद्रीनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बद्रीनाथ मास्टर प्लान (Badrinath Master Plan) का कार्य फिर तेजी पकड़ेगा। इधर 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। बद्रीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्य के लिए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के बद्रीनाथ स्थित (Badrinath Kedarnath Temple Committee) अधिकांश अतिथि गृह, धर्मशालाऐं सरकार ने अधिग्रहीत की हैं। ऐसे में जब बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। तब यात्री अतिथि कहां ठहरेंगे! इस पर सबकी नजर रहेगी। बद्रीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्य के कारण बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के भवन, सम्पत्ति का संरक्षण कैसे होगा। यह सवाल भी खड़े हो रहे...