बलूच आर्मी के साथ पाक सेना की लड़ाई जारी
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के फौजियों और खुफिया एजेंसियों के जवानों से भरी ट्रेन हाईजैक करने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए के साथ पाकिस्तानी सेना की लड़ाई जारी है। पाकिस्तानी सेना ने ट्रेन छुड़ा लेने और बीएलए के सभी लड़ाकों को मार गिराने का दावा किया है लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि बीएलए के लड़ाके कई बंधकों को अपने साथ पहाड़ियों में ले गए हैं। वहां से उनको छुड़ाने के लिए संघर्ष चल रहा है। दूसरी ओर बलूच आर्मी ने दावा किया है कि उसने एक सौ पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है और अब भी डेढ़ सौ...