Banana Hub

  • बिहार में युवा किसान ने दिखाया रास्ता, गांव बन गया ‘केला हब’

    सीतामढ़ी। कहा जाता है कि अगर आपदा आती है तो नए अवसर के रास्ते भी खुल जाते हैं। इसके लिए बस आपमें हिम्मत और मंजिल पाने की ललक होनी चाहिए। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) के मेजरगंज (Majorganj) के युवा किसान अभिषेक आनंद (Abhishek Anand) ने, जिसने न केवल खुद केले की खेती कर इसे व्यवसाय बनाया बल्कि कई किसानों को जोड़कर अपने गांव को केले का हब बना दिया। अब यहां के केले बिहार ही नहीं नेपाल तक जा रहे हैं। वैसे, आम तौर पर कुछ दिनों पहले तक किसान खेती को आजीविका का...