Bangladeshi Civil Servant

  • बांग्लादेशी सिविल सेवकों के 60वें बैच को प्रशिक्षण, अब तक 2,145 अधिकारियों को ट्रेनिंग

    Bangladeshi Civil Servants :- बांग्लादेश के सिविल सेवकों की क्षमता निर्माण के लिए भारत में उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस (एनसीजीजी) द्वारा विदेश मंत्रालय (एमईए) की साझेदारी में यह क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) आयोजित किया गया। केंद्र सरकार के मुताबिक अब तक 2,145 बांग्लादेशी अधिकारियों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। दो सप्ताह तक चला यह 60वां क्षमता निर्माण कार्यक्रम (सीबीपी) था जो 2 जून को संपन्न हुआ। 2025 तक 1,800 सिविल सेवकों की अतिरिक्त क्षमता बढ़ाने के लिए बांग्लादेश सरकार के साथ एक समझौता किया गया है।  कोविड 19 महामारी के...