भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया
नई दिल्ली। बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग को मिली धमकी के बाद भारत ने वहां के उच्चायुक्त को बुला कर आपत्ति दर्ज कराई। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमिदुल्लाह को तलब किया। इससे पहले ढाका में भारतीय उच्चायोग को एक धमकी मिली थी। भारत ने इस मामले पर बांग्लादेश सरकार के सामने औपचारिक रूप से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। हालांकि भारत सरकार की ओर से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि धमकी किस तरह की थी या कहां से आई थी, लेकिन इसे एक गंभीर सुरक्षा चिंता के तौर पर देखा जा रहा है। इसी...