रोग के दो लक्षण
भारत में कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा वृद्धि वैसे आयकर दाताओं की हुई है, जिनके आय का स्रोत शेयर, जायदाद या विदेशी संपत्तियां हैं। इस दौर में ऐसे लोगों की संख्या दो गुना होकर 14 प्रतिशत तक पहुंच गई है। ये दो खबरें भारतीय अर्थव्यवस्था में लगे, और लगातार बढ़ते जा रहे, एक ही रोग के लक्षण हैं। खास बात यह है कि अगर इनके निहितार्थ को नजरअंदाज कर दिया जाए, तो ऊपर से ये अच्छी खबर महसूस हो सकती हैं। पहली खबर है कि वित्त वर्ष 2024-25 में 303 ऐसी बड़ी कंपनियां रहीं, जिनका खजाना नकदी से भरपूर...