अजित पवार की एक हजार करोड़ की संपत्ति रिलीज
नई दिल्ली। एनसीपी नेता अजित पवार के भाजपा की सरकार में उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दो दिन बाद ही उनको बड़ी राहत मिली है। कई घोटालों में केंद्रीय एजेंसियां उनको और उनकी पत्नी को पहले ही क्लीन चिट दे चुकी हैं। अब अजित पवार की जब्त बेनामी संपत्ति रिलीज करने का आदेश आ गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली के आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने पवार की एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को मुक्त कर दिया है। असल में सात अक्टूबर 2021 को छापेमारी के बाद आयकर विभाग ने इन संपत्तियों को जब्त किया...