Bikaner

  • राजस्‍थान में नहरी खालों के लिए 162.95 करोड़ मंजूर

    जयपुर। राजस्‍थान सरकार ने बीकानेर, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों में पक्के नहरी खालों का निर्माण और क्षतिग्रस्त खालों का जीर्णोंद्धार कराने का फैसला किया है। इसके लिए 162.95 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने तीनों जिलों में कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस स्वीकृति के तहत हनुमानगढ़ (Hanumangarh) के भादरा स्थित अमरसिंह ब्रांच, सिद्धमुख नहर व नोहर फीडर क्षेत्र और श्रीगंगानगर (Ganganagar) के सूरतगढ़ में पुराने क्षतिग्रस्त खालों (canal) के निर्माण में 112.95 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बयान के मुताबिक बीकानेर (Bikaner) के...