भारत-पाक में दोपक्षीय वार्ता ही हो सकती है
नई दिल्ली। भारत ने स्पष्ट किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी संबंध दोपक्षीय ही हो सकता है और दोनों के बीच कोई भी वार्ता दोपक्षीय ही हो सकती है। इसके साथ ही भारत ने यह भी कहा कि वार्ता और आतंकवाद दोनों साथ साथ नहीं चल सकते हैं। विदेश मंत्रालय की साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान के खैरख्वाह देश तुर्किए को भी संदेश दिया। रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि तुर्किये, पाकिस्तान से कहेगा कि वह सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद करे और उस आतंकी...