चुनाव तैयारियों पर भाजपा की बैठक
नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने पहली तैयारी बैठक बुधवार को की। भाजपा मुख्यालय में बुधवार की शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय नेताओं के साथ साथ प्रदेशों के नेता भी शामिल हुए। इसमें चुनाव तैयारियों के साथ साथ चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि पार्टी के उम्मीदवार तय करने के बारे में भी बातचीत हुई। गौरतलब है कि साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि अभी चुनावों की घोषणा नहीं हुई...