block headquarters

  • राजस्‍थान में 225 नए होम्योपैथिक औषधालय के साथ 450 पदों का सृजन

    जयपुर। राजस्‍थान सरकार (Rajasthan Government) ने राज्य के 225 ब्लॉक मुख्यालयों पर होम्योपैथिक औषधालय (Homeopathic Dispensary) खोलने और इनके संचालन के लिए 450 नये पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इस आशय के दोनों प्रस्तावों को मंजूरी दी। प्रस्तावों के अनुसार, 225 ब्लॉक मुख्यालयों (Block Headquarters) पर होम्योपैथिक औषधालय खोले जाएंगे। उसमें कहा गया है, प्रत्येक औषधालय में एक होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी एवं एक कनिष्ठ नर्स/कम्पाउडर को नियुक्त किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार, इन औषधालयों में औषधियां एवं फर्नीचर उपलब्ध करवाने के लिए 1.80 करोड़ रुपए...