जापान यात्रा के दूसरे दिन मोदी ने बुलेट ट्रेन देखी
टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी जापान यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को एडवांस बुलेट ट्रेन देखने गए। मोदी एडवांस बुलेट ट्रेन ई10 देखने मियागी प्रांत के सेंडाई पहुंचे। वहां उनके साथ जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने ट्रेन में सफर भी किया। इस दौरान उन्होंने भारत के ट्रेन ड्राइवरों से मुलाकात भी की। भारतीय ड्राइवरों को जापान का ईस्टर्न रेलवे ट्रेनिंग दे रहा है। ये भारत में चलने वाली बुलेट ट्रेनों को चलाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री इशिबा को आंध्र प्रदेश के मूनस्टोन और चांदी से बना रामेन बाउल्स विद चॉपस्टिक्स सेट उपहार में...