कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़
नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का घेराव करने और उनकी गाड़ी के सामने तिरंगा फाड़े जाने के बाद अब अमेरिका के एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ हुई है और भारत के लिए अपमानजनक नारे लिखे गए हैं। कहा जा रहा है कि इस घटना के पीछे भी खालिस्तानी अलगाववादियों का हाथ है। बताया जा रहा है कि लॉस एंजिल्स में खालिस्तान जनमत संग्रह होने जा रहा है, उससे पहले यह घटना हुई है। घटना अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर की है। मंदिर में तोड़फोड़ की गई और उस पर आपत्तिजनक नारे लिखे गए...